UKSSSC Vacancy : आ गई खुशखबरी! UKSSSC ने निकाली भर्ती, जानिए कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर (LT) स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और 7 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। वहीं, आवेदन में किसी भी तरह की गलती सुधारने के लिए 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग ने लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 18 जनवरी 2026 तय की है।

Ad Ad

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 17 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अक्टूबर 2025
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो: 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025
लिखित परीक्षा (संभावित): 18 जनवरी 2026

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:जल प्रलय--मदद की गुहार लगाते रहे लोग, उफनती नदी में समा गया ट्रैक्टर, 8 की मौत खौफनाक ….VIDEO

इस भर्ती के तहत कुल 128 पद भरे जाएंगे। इनमें गढ़वाल मंडल के लिए 74 और कुमाऊं मंडल के लिए 54 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपये से 142400 रुपये (लेवल-07) तक का वेतनमान मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही,अकेले देहरादून में 15 लोगों की मौत,16 लापता, सरकारी और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान

UKSSSC LT Teacher Vacancy 2025 : क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास स्पेशल एजुकेशन में बी.एड. डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त की गई हो और रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त हो। साथ ही, उम्मीदवार के पास वैध RCI CRR नंबर होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग-अलग तय किया गया है। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये रखा गया है। फीस का भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ही किया जा सकेगा। किसी अन्य माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं होगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट लिंक खोलना होगा। आवेदन फॉर्म में आवश्यक डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और फिर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को इसकी एक कॉपी सुरक्षित रखनी चाहिए।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें