उत्तराखंड:जानवर चुगाने गई 10 वर्षीय बालिका से तीन किशोरों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,


उत्तराखंड के एक गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जंगल में मवेशी चराने गई 10 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही तीन किशोरों ने दुष्कर्म किया। तीनों आरोपियों की उम्र 12 से 13 वर्ष बताई जा रही है।
मामला खटीमा से सामने आया है जहां 10 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 अप्रैल को उसकी बेटी जंगल में मवेशी चराने गई थी। उसी दौरान गांव के तीन किशोर उसे बहला-फुसलाकर तालाब के पास ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने पर बच्ची ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
आरोप है कि जब पीड़िता की मां। आरोपियों के घर शिकायत करने गई, तो उनमें से एक किशोर के पिता और दादा ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 170(2), 115 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना 13 अप्रैल की बताई जा रही है. सोमवार की देर शाम खटीमा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की तहरीर पर तीन नाबालिग किशोरों के विरुद्ध पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपी किशोर 12 से 13 वर्ष के बताए जा रहे हैं. कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी के अनुसार उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें