उत्तराखंड के ये IAS अफसर बन सकते हैं ब्यूरोक्रेसी के नए ‘बॉस’, राधा रतूड़ी का 31 मार्च को खत्म हो रहा सेवाकाल,जिलाधिकारियों को लेकर भी होगा फैसला

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ब्यूरोक्रेसी को लेकर बेहद खास रहेंगे. दरअसल राज्य में मुख्य सचिव पद से लेकर शासन में सचिव और जिलों के जिलाधिकारियों तक को लेकर फैसला होने जा रहा है. इसमें सबसे खास मुख्य सचिव पद पर निर्णय रहेगा. जिसमें आईएस अफसर आनंद वर्धन का चयन करीब करीब तय माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह राज्य में उनका सबसे सीनियर होना है.


नए मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कसरत तेज कर दी है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उन्हें इससे पहले सेवा विस्तार भी मिल चुका है। लिहाजा अब शासन स्तर से नए मुख्य सचिव की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी है। राधा रतूड़ी ने राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान हो सकता है। ऐसे में 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। बता दें कि आनंद बर्द्धन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्धता हो गई है, लेकिन वह उत्तराखंड में रहकर ही अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं।

उत्तराखंड में आनंद बर्द्धन के बाद दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई है। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं। वहीं 1997 बैच के ही आईएएस दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। इस आधार पर आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। एक-दो दिन के भीतर नए मुख्य सचिव के नाम के ऐलान की संभावना है।

उत्तराखंड की मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। मुख्य सूचना आयुक्त पद के चयन की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सरकार मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें