उत्तराखंड में विधायकों की बल्ले-बल्ले, वेतन भत्तों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए अब कितनी मिलेगी विधायक जी को सैलरी –

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के विधायकों वेतन-भत्तों और सुविधाओं में वृद्धि करने का सरकार ने अहम कदम उठाया है। इस प्रावधान के बाद विधायकों के कुल वेतन-भत्तों में करीब एक लाख रुपये तक की वृद्धि हो जाएगी। इस संबंध में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि विधायकों की सुविधाओं को व्यावहारिक रूप से ही बढ़ाया जा रहा है।

बताया कि इस मुद्दे पर गठित तदर्थ कमेटी ने केवल उन्हीं सिफारिशों को स्वीकार किया गया है, जो राज्य के परिप्रेक्ष्य में उपयुक्त थी। विधानसभा में उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक-2024 पारित हो गया है।इस विधेयक के जरिए सरकार विधायकों के वेतन-भत्ते और सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रावधान किया गया है। इसके बाद विधायकों के वेतन-भत्तों में कुल एक लाख रुपए तक की वृद्धि हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की तैयारी, देखें टाइम टेबल ,

अभी तक विधायकों को वेतन-भत्तों सहित 2.90 लाख रुपये मिलते हैं। रेलवे के लिए दिए जाने वाले भत्ते का इस्तेमाल न होने पर उस भत्ते का विधायकों को भुगतान कर दिया जाएगा जो लगभग 70,000 के करीब है। विधायकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है। विधेयक के पास होने के बाद अब विधायकों का वेतन-भत्ता करीब चार लाख रुपये हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत एक घायल CCTV आया सामने-VIDEO

कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि तदर्थ समिति की कई संस्तुतियों को नामंजूर किया गया तो वहीं कुछ संस्तुतियों को मान लिया गया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विधायकों के वाहन चालकों का अब तक 12 हजार रुपए वेतन था, जिसे अब बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें