उत्तराखंड: घराली हादसे के बाद आई भयानक वीडियो, 25 फीट जमा मलबा, चारों तरफ तबाही, भागे लेकिन बच नहीं पाए ‘अभागे’, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो-VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

धराली में आई भीषण आपदा के बाद लगभग धराली मार्केट तबाह हो चुका है. धराली के ऊपर खीरगाड़ में बादल फटने से आए मलबे के कारण खीरगंगा नदी ने बाढ़ का रूप ले लिया. जिससे ये तबाही हुई. धराली, गंगोत्री यात्रा का मुख्य पड़ाव है. अक्सर यात्री धराली में रुकते हैं. धराली में काफी संख्या में होटल, लॉज और रेस्टोरेंट हैं. वहीं आपदा के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महज कुछ ही सेकंड में कई होटल और लॉज ढह गए.

धराली बाजार के ताजा हालतों की बात करें तो यहां चारों ओर बर्बादी के निशान हैं. धराली बाजार के होटल, घर मलबे में दबे हुये हैं. चारों ओर राहत बचाव कार्य के शोर के बीच एक अलग सी वीरानी से छाई हुई है. ये वीरानी चीख चीखकर कुछ ही घंटों पहले आई आपदा की कहानी बयां कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, 20 सेकंड में सब तबाह, कई हताहत, दर्जनों लोग लापता… दिल दहला देगा ये वीडियो VIDEO

धराली बाजार अब सिर्फ एक मलबे का ढेर बनकर रह गया है. इस मलबे के ढेर में कई सपने, यादें दबी हैं. कई लोगों के अपने भी अभी भी इस मलबे के ढेर में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं,
जानकारी के अनुसार तकरीबन 20 से 25 फीट मलबा कस्बे में भर गया है. स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की टीम फौरी तौर पर मदद कर रही है तो वहीं वृहद स्तर पर रेस्क्यू के लिए राज्य आपदा कंट्रोल रूम से जो भी मदद की जरूरत है, उसके लिए कोऑर्डिनेटर किया जा रहा है.
आपदा प्रबंधन की ओर से भारतीय वायु सेवा से भी संपर्क किया गया है, लेकिन जिस तरह से अभी मौसम खराब चल रहा है. उससे भारतीय वायुसेना की ओर से फिलहाल मदद संभव नहीं है. हालांकि, जैसे ही मौसम खुलता है, वैसे ही भारतीय वायु सेवा से मदद मिलने की संभावना है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें