हल्द्वानी:ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन (Sustainability) विषय रही केंद्र

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, 10 मई 2025 – ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक प्रबंधन महोत्सव ‘प्रज्ञान 2025’ का सफलतापूर्वक समापन हो गया। 9 और 10 मई को आयोजित इस शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का मुख्य विषय था ‘Sustainability’ जिसे आज की कॉर्पोरेट और सामाजिक दुनिया की सबसे बड़ी प्राथमिकता माना जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और विद्यालयों से 1000 से अधिक छात्रो ने भाग लिया। छात्रों के लिए यह महोत्सव सीखने, नेतृत्व दिखाने, और अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन मंच रहा।

प्रमुख कार्यक्रम व गतिविधियाँ:

  1. Vision 2030:
    छात्रों ने अपने विचारों और योजनाओं के माध्यम से यह दर्शाया कि वे 2030 तक भारत और विश्व में कैसा सकारात्मक बदलाव देखना चाहते हैं, विशेष रूप से सतत विकास के संदर्भ में।
  2. Sustainability Champions:
    यह गतिविधि उन छात्रों के लिए थी जो पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, और ग्रीन इनिशिएटिव्स पर अपने प्रोजेक्ट्स और दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उद्योगों और समाज में स्थायित्व को किस तरह लागू किया जा सकता है।
  3. Management Games:
    छात्रों ने विभिन्न रोल-प्ले और बिजनेस सिमुलेशन में भाग लेकर अपने निर्णय लेने और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया।
  4. Logo League:
    एक रचनात्मक प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने ब्रांड आइडेंटिटी को दर्शाते हुए नए लोगो डिजाइन किए – खासकर सततता और जिम्मेदार विपणन विषयों पर।
  5. Simulated Stock Trading:
    यह इवेंट एक आभासी शेयर बाजार अनुभव रहा, जिसमें छात्रों ने मार्केट में निवेश के निर्णय लेकर फाइनेंशियल रणनीतियों की समझ बढ़ाई।
  6. Mehfil-e-Shayari और Cultural Evening:
    महोत्सव की शामें रचनात्मकता और मनोरंजन से भरपूर रहीं। शायरी, संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया।
यह भी पढ़ें 👉  संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, हाथ पर लिखा है नाम-VIDEO

उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद: इंडस्ट्री प्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति
महोत्सव की मुख्य विशेषता रही Sustainability पर आधारित संवाद श्रृंखला, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख उद्योगों के अधिकारी बतौर अतिथि वक्ता शामिल हुए। इन विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कॉर्पोरेट सेक्टर में किस तरह से सतत विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी/लालकुआं:इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र जतिन पंत का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कर्नाटक में चयन, आप भी दीजिए बधाई

उपस्थित गणमान्य अतिथि:

श्री अशोक कुमार – EHS हेड, Reckitt

श्री सौरभ Kumar दास – HR हेड, Nestle

श्री अमरनाथ गुप्ता – हेड, इंजीनियरिंग, Nestlé

श्री रोमेश शर्मा – ER मैनेजर, Nestlé

सुश्री कृतिका पांडे – HR ऑफिसर, Nestlé

इन सभी वक्ताओं ने “Sustainability in Industry”, “Employee Wellbeing”, “Future Skills”, और “Green Leadership” जैसे विषयों पर विचार रखे। छात्रों को उद्योग की जमीनी हकीकत और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में हो रहे प्रयासों को समझने का सीधा अवसर प्राप्त हुआ।

इस मौके पर डॉ. मनीष कुमार बिष्ट, निदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर ने कहा:

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अगर आप स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं, इस योजना से ले 'सब्सिडी वाला लोन',35 प्रतिशत तक मिलेगी छूट

“प्रज्ञान 2025 न केवल एक प्रतियोगिता-आधारित आयोजन था, बल्कि यह एक ऐसा मंच था – जहाँ छात्रों ने नीतिगत सोच, सामाजिक चेतना और रचनात्मकता का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया। इस वर्ष की ‘Sustainability’ थीम आने वाली पीढ़ी को जागरूक, उत्तरदायी और नवाचारी लीडर बनने की दिशा में प्रेरित करेगी।”

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रहें मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अभिनव चंदेल। इस मौके पर परिसर के डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम सी लोहनी, विभाग के hod डॉक्टर पवनदीप सहित सभी शिक्षक मौजूद रहें।

प्रज्ञान 2025 का यह आयोजन शिक्षा, उद्योग और सामाजिक विषयों के बीच एक सार्थक संवाद का प्रतीक बनकर उभरा। विश्वविद्यालय परिवार भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को वैश्विक स्तर की समझ, exposure और नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें