उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट , रखें अपना ख्याल


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. मानसूनी बारिश जमकर कहर बरपा रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है.
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जनपदों के अनेक स्थानों और प्रदेश के अन्य जिलों के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. राज्य के देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ तेज दौर की बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. जबकि पहाड़ी जिलों में कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का दौर शुरू हो सकता है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है. अधिकतम तापमान 32°C के लगभग रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पहाड़ों पर जाने से पहले सावधानी बरते मौसम की जानकारी के साथ यात्रा करें बारिश होने की स्थिति में सड़कों पर भूस्खलन की खतरा हो सकता है ऐसे में बरसात के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहे




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें