Uttarakhand: दो बहनों की लव स्टोरी प्यार के लिए ‘तकरार’: प्रेमियों से शादी की जिद पर अड़ीं, पुलिस के भी छुटे पसीने,
उत्तराखंड दो बहनों की लव स्टोरी का मामला सामने आया है हरिद्वार के रुड़की में दो सगी बहनें अपने-अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गईं। फिर क्या था जब परिजनों ने मना किया तो हंगामा हो गया। इतना ही नहीं दोनों बहनें परिजनों की शिकायत लेकर कोतवाली भी पहुंच गये।जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनों की करीब एक साल पहले गांव में एक शादी में दो युवकों से मुलाकात हुई थी।
धीरे-धीरे इन लोगों के बीच बातें होती गई। दोनों बहनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। इसब बाद दोनों ने मोबाइल नंबर दे दिए और लंबी बातचीत होने लगी। इस दौरान बातचीत में दोनों बहनों ने शादी की कसमें भी खाईं। इस बीच परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों को डांट फटकार लगाई और दोनों के घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी। परिजनों ने दोनों के मोबाइल भी ले लिए।मामला ज्यादा आगे न बढ़े इसके लेकर परिजनों ने दो बेटियों का रिश्ता दूसरे गांव के दो सगे भाइयों से तय कर दिया।
बेटियों को अपनी शादी की खबर लगी तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद घर में हंगामा हुआ तो दोनों बहनें सिविल लाइंस कोतवाली पहुंच गई और परिजनों की शिकायत की। दोनों ने शिकायत कर बताया कि परिजन उनकी जबरन शादी करवाना चाहते हैं जबकि वह अपने.अपने प्रेमी से शादी करना चाहती हैं। इधर जब पुलिस ने परिजनों को यह जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि दोनों युवक उनकी बिरादरी के नहीं है।
इसलिए वह शादी नहीं करना चाहते हैं। पुलिस ने दोनों को समझाकर किसी तरह परिजनों के साथ घर भेज दिया। साथ ही परिजनों को चेतावनी दी गई है कि दोनों पर जबरन शादी का दबाव बनाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों बहनों और परिजनों को समझाने बुझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:शैमफोर्ड स्कूल में छठे वार्षिकोत्सव ‘सद्चरितम्’ का भव्य आयोजन SSP मंजूनाथ टी.सी रहे मुख्य अतिथि
हल्द्वानी:रामपुर रोड पर वाहन की मारी टक्कर से छात्र की मौत, कालाढूंगी रोड पर हादसा मजदूर की मौत
उत्तराखंड:लव मैरिज का खौफनाक अंजाम! पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार
भीमताल में13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी: ससुराल आए पति को छोड़ पत्नी पड़ोसी प्रेमी साथ भागी ,पति करता रहा इंतजाम