ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में बजट 2025 पर विशेष सत्र, सीए अविजीत सिंह ने छात्रों को किया अवगत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी– ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में प्रबंधन के छात्रों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अविजीत सिंह ने बजट 2025 पर अपने गहन विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को बजट की बारीकियों से अवगत कराया और इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस सत्र में छात्रों ने बजट 2025 से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

सीए सिंह ने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बजट की नौ प्राथमिकताओं पर विशेष बल दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कृषि में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार और कौशल विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और अगली पीढ़ी के सुधारों को बजट में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने इन प्राथमिकताओं के माध्यम से देश के विकास की रूपरेखा को भी स्पष्ट किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान बंद कर रहे व्यापारी पर चार हमलावरों ने सरेआम पाटल से किया हमला, दुकान में जमकर तोड़फोड़,-VIDEO

उन्होंने छात्रों को बजट 2025 के विभिन्न आयामों, नई टैक्स व्यवस्थाओं और उनके प्रभावों के बारे में भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि यह बजट देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने और नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने टैक्स व्यवस्था में किए गए बदलावों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:आवारा सांडों की जबरदस्त लड़ाई ठेले पलते वाहन टूटे,मचा अफरातफरी-VIDEO

सीए सिंह ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए और बजट से संबंधित उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और उन्हें बजट 2025 की व्यापक समझ हासिल करने में सहायता मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में मिली अज्ञात लाश, ट्रेन से टकराकर या हाथी के हमले में मौत की आशंका

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के डीन एकेडमिक्स, डॉ. एम.सी. लोहानी ने कहा, “यह सत्र छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ। सीए अविजीत सिंह ने बजट 2025 को बहुत ही सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। उन्होंने बजट की जटिलताओं को छात्रों के लिए आसान भाषा में प्रस्तुत किया, जिससे उन्हें इसकी गहरी समझ विकसित करने में मदद मिली। हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें