हल्द्वानी:शैमफोर्ड स्कूल में इंटर डायरेक्ट्रेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप चयन हेतु शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित

Ad
ख़बर शेयर करें

शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी में शुक्रवार को 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में इंटर डाइरेक्ट्रेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप हेतु चयन के लिए .177 एयर राइफल तथा एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 78 यूके बटालियन एनसीसी की हल्द्वानी, रुद्रपुर, खटीमा तथा सितारगंज सब यूनिट्स के कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और .177 एयर राइफल तथा एयर पिस्टल शूटिंग में अपनी निशानेबाजी दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन 84 यूके बटालियन एनसीसी रुड़की के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। उनके मार्गदर्शन में प्रतियोगिता ने अनुशासन, समर्पण एवं तकनीकी दक्षता के उच्च मानकों को दर्शाया। प्रतियोगिता के दौरान सीएचएम कृष्णा सिंह एवं सीएचएम विनोद गोस्वामी, सूबेदार पंकज पाल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारियों, विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट ने सभी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में डाइरेक्ट्रेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कैडेट्स को शुभकामनाएँ दी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें