उत्तराखंड:नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 11 मजदूर, एसडीआरएफ ने मुश्किल से किया रेस्क्यू-VIDEO


उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त गया है और भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं.विकासनगर डाकपत्थर के बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से 11 मजदूर यहां फंस गए, जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। एसडीआरएफ की डाकपत्थर टीम को सूचना मिली की कि बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के समीप नदी में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं।

सूचना मिलते ही टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के से कुछ मजदूरों सहित एक ट्रैक्टर नदी के बीच में फंसा हुआ था। एसडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नदी के बीचोंबीच फंसे 11 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन मजदूरों में चार महिलाएं और सात पुरुष शामिल थे। टीम द्वारा घटनास्थल की निगरानी लगातार की जा रही है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित उफनती नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि सुबह नदी मे मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यमुना नदी से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें