रामनगर:”प्रवासी अब होंगे उत्तराखंड के विकास में भागीदार!रामनगर में दर्जा राज्य मंत्री पूरन नैनवाल ने किया बड़ा ऐलान”


रामनगर में आज उस वक्त उत्साह का माहौल बन गया जब उत्तराखंड प्रवासी परिषद के उपाध्यक्ष और दर्जा राज्य मंत्री पूरन नैनवाल पहुंचे,भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया पुष्प वर्षा, नारों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच मंत्री पूरन नैनवाल का स्वागत किसी विजय यात्रा से कम नहीं था.
मंत्री पूरन नैनवाल ने प्रवासी उत्तराखंडियों को जोड़ने का विज़न साझा किया,उन्होंने साफ कहा –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का सपना है कि जो भी उत्तराखंडी देश-विदेश में रह रहे हैं,उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ा जाए,ताकि वे अपने गांव की उस सीढ़ी को फिर से छू सकें,जिसे उन्होंने बचपन में पार किया था.
दर्जा मंत्री पूरन नैनवाल ने बताया कि आज उत्तराखंड के लगभग 15 से 20 हज़ार लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं,अकेले दिल्ली में 15 लाख और मुंबई में 25 लाख से अधिक उत्तराखंडी प्रवासी हैं, ऐसे में सरकार अब एक मिशन मोड में काम कर रही है,जिससे प्रवासियों को राज्य के विकास से सीधे जोड़ा जा सके.
मंत्री नैनवाल ने ऐलान किया कि जल्द ही देश और विदेशों में बसे प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे,इस सम्मेलन का मकसद सिर्फ मुलाकात नहीं, बल्कि उत्तराखंड के लिए एक साझेदारी बनाना होगा.
पूरन नैनवाल ने कहां अगर कोई प्रवासी इतना सक्षम है कि वह अपने गांव को गोद ले सकता है, वहां स्कूल, स्वास्थ्य या रोजगार के लिए कुछ कर सकता है, तो सरकार उसका पूरा सहयोग करेगी. अगर उसे किसी स्तर पर परेशानी आती है, तो उसे दूर किया जाएगा.
इस विज़न के तहत प्रवासियों को उनके गांवों से जोड़ने का काम होगा,ना केवल आर्थिक मदद की बात है,बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी इसमें अहम भूमिका निभाएगा.
यह पहल केवल विकास की नहीं, बल्कि संस्कृति को संजोने की भी है, जब प्रवासी अपने गांवों से जुड़ेंगे,तो वहां का त्योहार, परंपरा और जीवनशैली फिर से जीवंत होगी.
रामनगर में दिए अपने संदेश से पूरन नैनवाल ने साफ कर दिया है कि सरकार अब प्रवासियों को केवल याद नहीं करेगी,बल्कि उन्हें राज्य के पुनर्निर्माण में साझेदार बनाएगी.
अब वक्त है अपने गांव को कुछ लौटाने का। सरकार तैयार है, व्यवस्था तैयार है – और इंतज़ार है सिर्फ आपके जुड़ाव का।
वहीं ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर दर्जा राज्य मंत्री पूरन नैनवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विजय उत्सव मनाया,कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ और ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा, मंत्री नैनवाल ने कहा कि यह भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और सेना की वीरता का परिणाम है,कार्यकर्ताओं में देशभक्ति और गर्व का माहौल दिखा. इस कार्यक्रम ने जनता में जोश भरने का काम किया और मोदी सरकार की नीति-निर्णयों को लेकर विश्वास को और मजबूत किया.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें