लालकुआं अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज,प्रेमनाथ पंडित ने बाहरी( पैराशूट) प्रत्याशी पर उठाए सवाल, बाहरी प्रत्याशी को वार्डो का नाम भी नहीं है पता
लालकुआं: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को विजय बनाने की अपील कर रहे हैं .इसी के तहत मंगलवार को पूर्व विधायक श्री नवीन दुम्का, के नेतृत्व में वार्ड नंबर चार और पांच में जनसंपर्क अभियान चलाया जहां कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां को भी लोगों को बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ऐसे में लालकुआं में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बन जाने से लाल कुआं नगर का चौमुखी विकास होगा.
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि दूसरी पार्टी ने बाहरी प्रत्याशी लाकर चुनाव मैदान में उतारा है.लालकुआं की एक पार्टी परिवारवाद की पार्टी बनकर रह गई है.पहले उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया इसके बाद वह खुद चुनाव लड़े और अब अपने ही परिवार के एक प्रत्याशी को उतार कर अपने ही पार्टी के लोगों के साथ-साथ लालकुआं की जनता से धोखा करने का काम किया हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी
प्रत्याशी को लालकुआं की जनता जानती तक नहीं है. बाहरी प्रत्याशी को लालकुआं के वार्ड के नाम का भी पता नहीं है और चुनाव के बाद बाहरी प्रत्याशी यहां दिखाई भी नहीं देंगे. ऐसे में लालकुआं की जनता अब धन-बल से चुनाव जीतने वाले उद्योगपतियों के बहकावे में नहीं आने वाली है और निश्चित ही लालकुआं की जनता बाहरी प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखाएगी और अपने बीच के बेटा और भाई प्रेमनाथ पंडित को कमल के फूल पर मोहर लगाकर विजय बनाएगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें