उत्तराखंड:भालू के हमले से खाई में गिरा पोस्टमैन, दर्दनाक मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

ख़बर शेयर करें

भालू के हमले में डाक विभाग के पोस्टमैन की मौत हुई है मामला बागेश्वर जनपद के सामा-मुनस्यारी मार्ग का है जहां एक भालू ने साइकिल सवार पोस्टमैन के ऊपर अचानक से हमला बोल दिया. हमले में साइकिल सवार पोस्टमैन की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौका पर पहुंची एसडीआरएफ ने युवा पोस्टमैन का शव बरामद कर लिया है.बताया गया है कि मृतक पोस्ट आफिस से डाक बांटने जा रहा था.

Ad Ad


पुलिस के मुताबिक 8 जुलाई दिन मंगलवार को जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक युवक साइकिल से खाई में गिर गया है.
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट कपकोट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

यह भी पढ़ें 👉  बस पर अचानक गिरा पहाड़ से मालवा,18 की मौत मरने वालों में 4 एक ही परिवार के, अभी भी मलबे में दबे कई लोग

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर शव निकाल कर उसकी शिनाख्त कि जहां युवक की पहचान यश शर्मा पुत्र अमर सिंह निवासी महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा के रूप में हुई जो कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था. मंगलवार सुबह डाक लेकर साइकिल से जा रहा था, इसी दौरान एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया, जिससे घबराकर उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में गिर गया.गिरने के बाद भालू द्वारा उस पर हमला कर दिया गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  बस पर अचानक गिरा पहाड़ से मालवा,18 की मौत मरने वालों में 4 एक ही परिवार के, अभी भी मलबे में दबे कई लोग

एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाया गया.शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. आगे की कार्रवाई जिला पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें