हल्द्वानी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा,मुख्य आरोपी रोहित मंडोला सहित सात गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद -देखे-VIDEO
हल्द्वानी:बिड़ला स्कूल के पास प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड पर 23 जून को हुई गोलीकांड की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 201/25 पंजीकृत की गई थी, जिसके तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गईं। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्तों की पहचान की।
अंततः सभी आरोपियों को बेलबाबा मंदिर से आगे जंगल के पास दबोचा गया।मुख्य आरोपी रोहित मंडोला के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला।
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मंडोला, प्रियांशु बिष्ट, विशाल बिष्ट, जीवन बिष्ट, उज्ज्वल परगाई, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू और संदीप कुमार शामिल हैं। इनमें से कई आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए की गई है। जल्द ही शस्त्र के स्रोत की भी जांच की जाएगी और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बाइट, प्रकाश चन्द्र आर्य एसपीसिटी
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



भीमताल में13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी: ससुराल आए पति को छोड़ पत्नी पड़ोसी प्रेमी साथ भागी ,पति करता रहा इंतजाम
सोना हुआ सस्ता! खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका,आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव?जान लीजिए
उत्तराखंड रजत जयंती पर पीएम मोदी कल देंगे 8260 करोड़ की सौगात,देंगे और भी बड़ी सौगातें
हल्द्वानी:गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को 12-12 साल कठोर कारावास, करीब 25 किलो बरामद हुआ था गांजा