उत्तराखंड रजत जयंती पर पीएम मोदी कल देंगे 8260 करोड़ की सौगात,देंगे और भी बड़ी सौगातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। वह 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी करेंगे। पीएम मोदी रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचेंगे। 11:45 बजे वह उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। इसके बाद 12:30 बजे से रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।
बताया जा रहा है कि एफआरआई में होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी इन दो बांध परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम कल उत्तराखंड की कुल 8100 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही रजत जयंती डाक डिकट भी पीएम मोदी जारी करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। कल शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने एफआरआई पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने कहा कि पीएम के आने से समूचे उत्तराखंड में उत्साह का माहौल है। इस मौके पर काबीना मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहदेव पुंडीर, खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर, नेहा जोशी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी 28,000 से अधिक किसानों के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें अमृत योजना के अंतर्गत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



सोना हुआ सस्ता! खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका,आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव?जान लीजिए
उत्तराखंड रजत जयंती पर पीएम मोदी कल देंगे 8260 करोड़ की सौगात,देंगे और भी बड़ी सौगातें
हल्द्वानी:गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को 12-12 साल कठोर कारावास, करीब 25 किलो बरामद हुआ था गांजा
हल्द्वानी:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, जाने मामला
लालकुआं:इंद्रा अकैडमी ने ‘ज्योतिर्गमय’ थीम के साथ धूमधाम से मनाया अपना छठा वार्षिकोत्सव-VIDEO