ऑपरेशन लंगड़ा:उत्तराखंड के एक ऐसे IPS अधिकारी का अपराधियों में खौफ, मुठभेड़ में तीन अपराधियों को लगी गोली-VIDEO

उधमसिंह नगर: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मणिकांत बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं. वर्तमान में वह उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक है जहां उनके कार्यशैली को हर तरफ तारीफ की जा रही है. जहां उन्होंने अपराधों पर पूरी तरह से नकेल लगा दिया है. अपराध करने वाले अपराधियों को उन्हीं के भाषा में जवाब देते हैं. पिछले दिनों चुनावी रंजिश को लेकर किच्छा में हुए अलीम हत्याकांड मामले में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. आरोपियों से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस समेत दो खाली खोके भी बरामद किए हैं. 23 अगस्त को भी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.


किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुई अलीम हत्याकांड के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज किच्छा के सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है. कोतवाली पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि अलीम हत्याकांड में शामिल दो आरोपी खेत में छिपे हुए हैं.
सूचना पर टीम ने दरऊ क्षेत्र स्थित खेत को घेर लिया. खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से दोनों आरोपी घायल हो गए. जिसके बाद आरोपियों को इलाज के लिए किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साजिद खान (46 वर्ष) और गुलनवाज (22 वर्ष) निवासी ग्राम दरऊ बताया. आरोपियों से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए
रविवार देर शाम काशीपुर में भी बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे पुलिस काशीपुर अस्पताल लेकर आई. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
दरअसल, रविवार देर शाम काशीपुर पुलिस द्वारा कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र से अचार फैक्ट्री की तरफ भाग रहे दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि बीती 21 अगस्त को उनके द्वारा ढकिया के पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाई थी.
पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त की पहचान काव्य शर्मा पुत्र सुनील कुमार शर्मा निवासी ढकिया और राघव मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें