ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की पहल पर हल्द्वानी आईसीएआई शाखा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया
हल्द्वानी, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईएसएआई) की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद, हल्द्वानी शाखा ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (स्तर-1) पर तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया।
यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ।
इस कार्यक्रम के लिए कुल 60 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों को नामांकित किया गया था, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आधुनिक तकनीकों और चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में उनके व्यावहारिक उपयोग के बारे में सीखा।
हल्द्वानी शाखा की प्रबंध समिति ने कहा कि यह कोर्स सीए सदस्यों को डिजिटल युग में हो रहे तेज़ी से बदलावों से अपडेट रखने में मदद करेगा और भविष्य में उनकी व्यावसायिक दक्षता को और बेहतर बनाएगा।
शाखा अध्यक्ष ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब व्यावसायिक निर्णयों, डेटा विश्लेषण, ऑडिटिंग प्रक्रियाओं और ग्राहक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसलिए, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए इन तकनीकों की समझ होना ज़रूरी है।
कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया और प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया। हल्द्वानी शाखा की इस पहल को सीए समुदाय में अपार सराहना मिल रही है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार, वन विभाग के छुटे पसीने-VIDEO
हल्द्वानी में बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड का खेल, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
उत्तराखंड;जानिए कौन है फेमस यूट्यूबर Sourav Joshi की दुल्हनिया अवंतिका भट्ट, जाने कब है शादी.
हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर के जनसुनवाई में महिला पहुंची आटा लेकर , जाने फिर क्या हुआ