Uttarakhand News; 300 से ज्यादा घरों पर चलेगा बुलडोजर, लोगों ने घर खाली करना किया शुरू
उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद वन भूमि अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन होने वाला है. अवैध मजार के बाद अब वर्ग भूमि पर काबिज अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।
आईडीपीएल ऋषिकेश में वन भूमि पर बने 315 मकानों से लोगों की बेदखली के आदेश किए गए हैं। जनसुनवाई के बाद डीएफओ की ओर से दस दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद भी लोग खुद मकान खाली नहीं करते हैं तो उनको जबरन हटाया जाएगा।
ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में वन भूमि पर 18 सौ से ज्यादा परिवार अवैध रूप से रह रहे हैं। वन विभाग ने सभी मकान हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों को नोटिस भेजकर डीएफओ कार्यालय में पक्ष रखने को कहा था। लोग जनसुनवाई के लिए डीएफओ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ब्लॉक सी, डी और ई में बसे करीब 315 परिवारों का अवैध रूप से काबिज होना पाया गया।
डीएफओ की ओर से बेखदली का नोटिस जारी कर दिया गया। इन लोगों को अब दस दिन के अंदर मकान खाली करने होंगे। दस दिन में वे खुद खाली नहीं करते तो जबरन मकान खाली करवाए जाएंगे। इसके अलावा ब्लॉक ए और बी में बसे सैकड़ों परिवारों की भी सुनवाई शुरू हो गई है। इन लोगों का पक्ष जानने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा कि मकान खाली करवाने हैं या नहीं। ऐसे में आईडीपीएल में रह रहे लोगों को वन विभाग से कोई राहत की उम्मीद नहीं है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:शैमफोर्ड स्कूल में छठे वार्षिकोत्सव ‘सद्चरितम्’ का भव्य आयोजन SSP मंजूनाथ टी.सी रहे मुख्य अतिथि
हल्द्वानी:रामपुर रोड पर वाहन की मारी टक्कर से छात्र की मौत, कालाढूंगी रोड पर हादसा मजदूर की मौत
उत्तराखंड:लव मैरिज का खौफनाक अंजाम! पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार
भीमताल में13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी: ससुराल आए पति को छोड़ पत्नी पड़ोसी प्रेमी साथ भागी ,पति करता रहा इंतजाम