Nainital News: सिंचाई नहर में मिला अज्ञात शव, इलाके में मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

सिंचाई विभाग के नहर में अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र के हाथीडंगर क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बहरहाल पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  यात्रीगण कृपया ध्यान दे:घने कोहरे के चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेने हुई निरस्त

सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिला: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार की दोपहर रामनगर के ग्राम हाथीडंगर क्षेत्र में बहने वाली सिंचाई नहर में एक युवक का शव, वहां से गुजर रहे लोगों को दिखाई दिया. उक्त लोगों ने इस संबंध में पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकाला

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मृतक के फोटो आसपास के थानों में भी भेज दी गई है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें