Nainital News: संदिग्ध हालात में नदी में मिला होटल कर्मी का शव,

एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। नदी में शव मिलने की सूचना पर खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। घटना की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित कोसी नदी में मंगलवार दोपहर में शव मिलने से हड़कम्प मच गया
खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया युवक की पहचान दान सिंह (42) पुत्र पान सिंह निवासी ओखिना ताड़ीखेत अल्मोड़ा के रूप में हुई।


बताया जा रहा है कि युवक का शव जहां पड़ा था, वहां से बहकर 100 मीटर आगे पत्थरों के पास अटका गया। ग्रामीणों के मुताबिक युवक कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। साथ ही वह जयपुर के एक होटल में काम करता था और पिछले दो महीनों से घर पर आया था। दान सिंह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे को रोता हुआ छोड़ गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवाया







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें