नैनीताल बड़ी खबर-(अभी-अभी) यहां कार के ऊपर गिरा मलवा, 3 गंभीर घायल एक की मौत, भी बंद

Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल- नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं वह नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है, इस समय बड़ी खबर गरमपानी के पास से आ रही है जहां कार से यूपी निवासी चार लोग पहाड़ की तरफ जा रहे थे कि अचानक कार में मलवा गिर गया ।

जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, साथ ही मलबा आने से भवाली अल्मोड़ा हाईवे भी बंद हो गया है। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसने तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि एक की मौत हुई है मृतक की पहचान मुरादाबाद निवासी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दो बच्चों की मां जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार,पत्नी ने ड्रम में भरवाकर ठिकाने लगाने की दी धमकी

वही- हल्द्वानी पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में तैनात होमगार्ड जवान की बरसाती नाले में बहने से मौत

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से भारी बरसात हो रही है बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है। नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां हल्द्वानी के बहुद्देश्यीय भवन स्थित एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड के जवान महेश पलड़िया की बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। महेश पलड़िया भोरशा थाना भीमताल क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे ड्यूटी के बाद अपने घर की तरफ जा रहा था तभी अचानक बरसात अधिक होने के चलते नाला अपने उफान पर गया वह नाले के बहाव में नीचे की तरफ चला गया। रात स्थानीय लोगों ने भी उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला शनिवार सुबह उनका शव नाले की तरफ मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO: शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस कर रहा था कारोबारी, स्टेज पर गिरते ही हुई मौत, ऐसे आती है मौत

वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने जवान महेश पलड़िया के शव को पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है महेश पलड़िया आर्थिक रूप से काफी कमजोर बताया जा रहे हैं ऐसे में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा इस घटना पर गहरा दुख जताया है। पुलिस विभाग ने परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें