नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
नैनीताल:भवाली के पालिका बैंक्वेट हॉल में श्री गंगा राम कोल मेट हॉस्पिटल की ओर से मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डॉक्टरों ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच की। योग क्रियाएं एवं श्वांस पर्सवान्स सत्र, पोषण एवं स्वस्थ जीवन शैली पर वार्ता कर योग किया गया। सुबह से शाम तक लगभग 120 से अधिक लोगो का जांच की गई। इस मौके पर आयोजको ने बताया की पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री KC पंत के पुत्र सुनील पंत जी की सराहनीय पहल से इस तरह का कैंप का आयोजन किया जा रहा है। और भविष्य में नैनीताल जिले में कई अन्य जगहों पर भी स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे।
डॉ. अभिनव असवाल ने बताया कि अस्पताल की ओर से समय-समय पर पहाड़ों में शिविर लगाए जाते रहते हैं। पहाड़ो में डायबिटीज के अधिक मरीज देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने सभी से खान पान का ध्यान रखने की सलाह दी।
डॉ. मेजर अभिनव असवाल
डॉ. मेजर अभिनव असवाल प्रतिष्ठित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) के गौरवशाली पूर्व छात्र हैं। भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के रूप में सेवा करते हुए उन्होंने राष्ट्र की सेवा की और अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2008 में आर्मी कमांडर के प्रशंसा-पत्र (Commendation Card) से सम्मानित हुए।
एम.डी. (पैथोलॉजी) डॉ. असवाल ने चिकित्सा सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाया। वे नेत्रकुंभ प्रयागराज 2019 के मेडिकल डायरेक्टर रहे, जहाँ लाखों श्रद्धालुओं को नेत्र चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस कोविड अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर के रूप में नेतृत्व किया और अनगिनत लोगों के जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. असवाल विवेकानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल की टीम का हिस्सा रहे हैं, जो बद्रीनाथ, केदारनाथ और हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कर रहा है। वे उत्तराखंड के दूरदराज़ इलाकों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और डायबिटीज़ स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने में निरंतर जुटे हैं।
वैश्विक वेलनेस एम्बेसडर – सुश्री अनेटे क्लावीना
(योग शिक्षिका | बॉडीवर्क विशेषज्ञ | रेकी हीलर | वेलनेस फेसीलिटेटर)
सुश्री अनेटे क्लावीना, जो कि “ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ वेलनेस एंड इंटीग्रेटिव प्रैक्टिसेज” हैं द असवाल फाउंडेशन में, एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग एवं वेलनेस विशेषज्ञ हैं। नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम से ताल्लुक रखने वाली अनेटे जी ने अपने जीवन को स्वास्थ्य, संतुलन और आत्मिक शांति के प्रसार के लिए समर्पित किया है।
उनकी विशेषज्ञता योग, ध्यान, बॉडीवर्क और रेकी हीलिंग जैसे समग्र वेलनेस के क्षेत्रों में गहराई से झलकती है। उन्होंने विश्व के विभिन्न देशों में अपने ज्ञान और अनुभव से हजारों लोगों को प्रेरित किया है।
अनेटे जी का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा के समन्वय के माध्यम से सम्पूर्ण कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है। अपने करुणामय हृदय और गहन आध्यात्मिक दृष्टिकोण के साथ, वे लोगों को आत्म-जागरूकता और आंतरिक शांति की दिशा में अग्रसर करती हैं।
वर्तमान में, सुश्री अनेटे क्लावीना उत्तराखंड की पवित्र धरती पर भ्रमण कर रही हैं, जहाँ वे भारतीय परंपरा और प्राकृतिक ऊर्जा के संगम से जुड़कर वैश्विक वेलनेस मिशन को और भी सशक्त बना रही हैं।
उनका यह दौरा भारत और विश्व के बीच वेलनेस एवं आध्यात्मिकता की एक सुंदर सेतु के रूप में देखा जा रहा है।
अनेटे क्लावीना – अंतरराष्ट्रीय वेलनेस एम्बेसडर, जो समग्र स्वास्थ्य और आत्मिक संतुलन का संदेश पूरे विश्व तक पहुँचा रही हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत