पिथौरागढ़ की मीना उपाध्याय ने UKPSC में हासिल की 2nd Rank, चार बार कर चुकी हैं NEET क्लियर

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़:पिछले दिनों उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक परीक्षा के नतीजे जारी हुए हैं। पिथौरागढ़ जिले के खोली गांव की डॉक्टर मीना उपाध्याय को इन परीक्षाओं में सफलता मिली है। डॉक्टर मीना उपाध्याय पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट तहसील क्षेत्र के खोली गांव की रहने वाली हैं। वह एक सामान्य परिवार से हैं और उनकी इस सफलता से परिवार गर्व महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:स्टोन क्रशरों के मनमानी के खिलाफ खनन वाहन कारोबारी गए हड़ताल पर, दी चेतावनी-देखे-VIDEO


उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में पिथौरागढ़ की डॉक्टर मीना उपाध्याय ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर आज डॉ. मीना उपाध्याय इतिहास विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई हैं।

डॉ. मीना उपाध्याय पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के खोली गांव की मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा खोली गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की, उसके बाद डीडीहाट के विवेकानंद विद्या मंदिर से 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्टता के साथ सफलता प्राप्त की। उन्होंने एलएसएम कैंपस से उच्च शिक्षा हासिल की। उन्होंने इतिहास विषय में पीएचडी की है और चार बार यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मासूम बच्ची से हैवानियत, मासूम की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती

पहले प्रयास में मिली सफलता
27 वर्षीय मीना उपाध्याय का चयन पहले ही प्रयास में उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर हुआ है। मीना उपाध्याय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता आनन्द बल्लभ उपाध्याय और माता ललिता उपाध्याय को दिया है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें