हल्द्वानी:कुमाऊँ द्वार महोत्सव में मैथिली ठाकुर कुमाऊनी और गढ़वाली गीतों ने बांधा समां, मुख्यमंत्री पुष्कर धाम भी गीतों का उठाया आनंद-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन किया गया है. आयोजन के पहले दिन महोत्सव का उद्घाटन करने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां एमबी इंटर कॉलेज मैदान में महोत्सव का उद्घाटन करते हुए आयोजकों को बधाई दी. उद्घाटन के पहले दिन देश की जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर कार्यक्रम में अपने गीतों से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. मैथिली ठाकुर कुमाऊनी और गढ़वाली गीतों के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक गीतों को गाया.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैथिली ठाकुर के गीतों को सुनने के लिए खुद कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक मौजूद रहे.
पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहुंची मैथिली ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड से उनका काफी लगाव है और देवभूमि के लोगों से मुलाकात कर अच्छा लग रहा है. मैथिली ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान पूरे देश दुनिया में की जाती है जहां उन्होंने खुद अपने आवाज में कुमाऊनी और गढ़वाली कई गीतों को गया है.


और उनका सौभाग्य है कि देवभूमि के लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिला है. मैथिली ठाकुर के गीतों के सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे .पांच दिवसीय कुमाऊं द्वारा महोत्सव में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ उत्तराखंड कल्चर पर आधारित प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:उत्तराखंड:देखते ही देखते कार धू-धू कर जली, परिवार ने कूदकर बचाई जान

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें