हल्द्वानी:नौकरी छोड़ पहाड़ के वनस्पतियों और जड़ी बूटी से ऑर्गेनिक चायपत्ती की कारोबार किया शुरू, 22 प्रकार की चायपत्ती है लाजबाब

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:पहाड़ के युवा अब नौकरी छोड़ आत्मनिर्भर बनते हुए अब लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रहे हैं. हल्द्वानी के रहने वाले दिनेश चंद जोशी इन दोनों उत्तराखंड के पहाड़ों की वनस्पतियों और जड़ी बूटियां से ऑर्गेनिक चायपत्ती तैयार करने का कारोबार शुरू किया है जहां दिनेश चंद्र जोशी आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार से जोड़ रहे हैं. दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि वह एमबीए किए हुए हैं और कई कंपनियों में काम कर चुके हैं लेकिन उन्होंने नौकरी करने के बजाय आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ाते हुए चायपत्ती का कारोबार शुरू किया है जहां वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार से जोड़ रहे हैं.

Ad Ad


दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि भारत में सबसे अधिक पानी के बाद चाय को पी जाती है ऐसे में उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना चाय पत्ती का कारोबार शुरू किया जाए.
उन्होंने चायपत्ती की एक यूनिट की स्थापना की है जहां पहाड़ की वनस्पतियों और जड़ी बूटियां से ऑर्गेनिक चायपत्ती तैयार कर रहे हैं.


दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि पहाड़ के युवा छोटी-छोटी नौकरी करने के लिए दिल्ली मुंबई और अन्य शहरो जा रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड में ही अपना स्टार्टअप खड़े करने का योजना तैयार किया और उन्होंने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ऑर्गेनिक चाय की कारोबार शुरू करते हुए आत्मनिर्भर बन रहे हैं और इन दिनों उन्होंने हल्द्वानी में आयोजित सरस मेले में अपने चाय पत्ती के स्टॉल को लगाया है.

Advertisements
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें