उत्तराखंड बीजेपी संगठन में होने जा रहे बड़े बदलाव! फाइनल हुई लिस्ट, मंत्रिमंडल विस्तार में विधायकों के जागे अरमान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियां तेजी से सुर्खियां बटोर रही है. राजनीतिक उठापटक की चर्चाओं के बीच बात निकलकर सामने आ रही है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करने जा रही है. इसी सप्ताह यह घोषणा की जाएगी. संगठन की नई टीम की घोषणा के बाद सरकार के स्तर पर भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

Ad Ad

बता दें बीते दो दिन पहले उत्तराखंड भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई थी. जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई इस हाई लेवल बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा इसमें चर्चा का केंद्र रही.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत की जयंती,कृषि मंत्री,और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभा


उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन के ढांचे में सबसे ऊपर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र भट्ट को पहले ही चुना जा चुका है. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा 6 प्रदेश उपाध्यक्ष और 6 प्रदेश मंत्री और महामंत्री पद पर प्रदेश संगठन महामंत्री सहित कुल 4 महामंत्री बनाए जाते हैं. संगठन महामंत्री का पद और उसका कार्यकाल संघ पृष्ठभूमि से तय होता है. बताया जा रहा है कि इस बार दो पुरुषों के साथ एक महिला महामंत्री भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, ओर प्रदेश मीडिया प्रभारी के साथ मोर्चों के पदाधिकारियों को मिलाकर प्रदेश की टीम काम करती है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:खंडहर में आ रही थी बदबू,पुलिस तलाश की तो उड़े होश, जाने पूरा मामला

5 खाली रिक्त पदों को जल्द भरने की कवायद
राज्य कैबिनेट में इस समय पांच पद रिक्त हैं. इनमें से चार पद काफी समय से खाली हैं, जबकि एक पद पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था. भाजपा के कई विधायक इन पदों को भरने की कवायद का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि कई दौर की कवायद के बावजूद अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान इस विषय पर शीर्ष नेतृत्व से विस्तृत चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि अब हाईकमान की मंजूरी के बाद कैबिनेट विस्तार पर जल्द फैसला हो सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की युवती से उत्तराखंड के होटल में दुष्कर्म, परिवार संग आई थी घूमने

कौन हो सकते हैं नए मंत्री चेहरे

कैबिनेट में शामिल होने की दौड़ में कई वरिष्ठ और नए चेहरे चर्चा में हैं. इनमें खजान दास, मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, विनोद कंडारी, भरत चौधरी, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल और राम सिंह कैड़ा समेत कुछ अन्य नाम शामिल बताए जा रहे हैं.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें