लालकुआं:इंद्रा अकैडमी ने ‘ज्योतिर्गमय’ थीम के साथ धूमधाम से मनाया अपना छठा वार्षिकोत्सव-VIDEO

ख़बर शेयर करें

लालकुआं:हल्दूचौड़ इंद्रा अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ने अपना छठा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, लालकुआं नगर पंचायत के चेयरमैन सुरेंद्र लोटनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Ad


विद्यालय परिसर के मंच पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, गीत और नाट्य मंचन कर सबका मन मोह लिया। दर्शकदीर्घा में बैठे अभिभावक बच्चों के प्रदर्शन पर खूब तालियां बजाते नजर आए।
अपने संबोधन में विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि “विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार और उज्जवल भविष्य की प्रयोगशाला है। ‘ज्योतिर्गमय’ थीम बच्चों को यह संदेश देती है कि वे अपने जीवन में सदैव ज्ञान और सत्य के प्रकाश की ओर अग्रसर रहें।”


वहीं नगर पंचायत चेयरमैन सुरेंद्र लोटनी ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा “इंद्रा अकैडमी ने क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा दी है। बच्चों की प्रतिभा देखकर यह विश्वास होता है कि हमारा भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हाथों में है।”
विद्यालय प्रबंधक उमाशंकर जोशी एवं प्रधानाचार्या कमला जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ संस्कारों पर विशेष ध्यान दे रही है।
पूरे समारोह में ‘ज्योतिर्गमय’ थीम की भावना “अंधकार से प्रकाश की ओर” हर प्रस्तुति में झलकती रही, जिसने सभी के हृदय को आलोकित कर दिया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल,इंदर सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान जग्गी बंगर निर्मला जग्गी पंवार, ग्राम प्रधान पदमपुर देवलिया रमेश जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला दुर्गापाल,देवेंद्र तिवारी, सेमफोर्ड स्कूल के प्रबंधक सागर बिष्ट,भारतीय वीर सैनिक स्कूल के प्रबंधक बसंत पांडे, एआरपी के राजेंद्र पांडे, एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक सौरव पाठक ,गौरव पाठक, समेत तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के साथ ही विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें