नैनीताल में भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत मूर्ति की सौंदर्यकरण के नाम पर मूर्ति स्थल की भूमि की गई कम, कुमाऊं कमिश्नर ने दिया आश्वासन,


हल्द्वानी: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की नैनीताल स्थित पंत पार्क की मूर्ति की सौंदर्यकरण के नाम पर मूर्ति स्थल परिसर की भूमि को कम किए जाने पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के पदाधिकारी मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर सौंदर्यकरण के नाम पर मूर्ति स्थल का स्पेस कम करने का मामला उठाते हुए स्पेस को पूर्व की भांति करने की मांग की है.
पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मुख्य संयोजक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत ने कहा है कि नैनीताल स्थित पंत पार्क का जिला प्रशासन ने सौंदर्यकरण का कार्य तो किया है लेकिन मूर्ति स्थल परिसर की भूमि की स्पेस कम कर दिया है जिसके चलते मूर्ति पर होने वाले कार्यक्रम में परेशानी आ रही है. समिति के पदाधिकारीयो का कहना है कि पंत जी की मूर्ति पर समय-समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजन होते रहते हैं जहां मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल और अन्य गणमान्य लोग पहुंचते हैं. मूर्ति स्थल की भूमि का स्पेस कम कर देने से अब वहां पर होने वाले कार्यक्रम में समस्या आ रही है ऐसे में मूर्ति स्थल स्पेस को पूर्व की भांति किया जाए जिससे कि वहां पर होने वाले कार्यक्रम में किसी तरह का कोई परेशानी ना हो.
समिति के पदाधिकारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर मामले को अवगत कराया इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने समिति के पदाधिकारीयो को आश्वासन देते हुए कहा है कि वह खुद पंत जी के मूर्ति स्थल का निरीक्षण करेंगे और समिति के पदाधिकारीयो को भी बुलाएंगे.
इस मौके पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के संयोजक राजेश कुमार, सह संयोजक ललित भट्ट मौजूद रहे.
इस दौरान समिति के लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा भी भेंट की.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें