हल्द्वानी में रफ्तार बनी काल,सड़क हादसों ने गई दो युवकों की जान
                हल्द्वानी। रामपुर रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन लोग जान गंवा रहे हैं। बृहस्पतिवार रात पंचायतघर के पास दो घंटे के भीतर हादसों ने दो युवकों की जान ले ली।
ऊधमसिंह नगर के पहाड़गंज, वार्ड नंबर पांच निवासी प्रकाश सिंह दानू (30) किसी कार्य से हल्द्वानी तहसील आए थे। कार्य निपटाकर वह स्कूटी से वापस रुद्रपुर जा रहे थे। रात करीब सवा नौ बजे वह पंचायत घर के पास पहुंचे ही थे कि रामपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें एसटीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक ने एलएलबी की पढ़ाई इस वर्ष पूरी की थी। टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज आर्य ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है
इस घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही रात 11:30 बजे दूसरा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने गौलापार के किशनपुर रतनपुर नेगी निवासी विनीत (21) की बाइक को टक्कर मार दी। युवक कुछ देर सड़क पर पड़ा रहा। इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीर ने घायल अवस्था में उसे एसटीएच पहुंचाया जहां इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। दोनों हादसों की वजह तेज रफ्तार रही।
ओवरस्पीड ही रही बीते महीनों में हुए हादसों की वजह
रामपुर रोड पर जनवरी से अब तक हुए हादसों में छह से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रामपुर रोड पर जीतपुर नेगी इलाके में अप्रैल में बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी जान चली गई थी। जनवरी में एक्सयूवी की टक्कर से स्कूटी सवार युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस की जांच में इन मामलों में घटना की वजह ओवरस्पीड रही थी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO                                
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO                                
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत                                
बड़ा हादसा: मंदिर में एकादशी पर भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल