आम आदमी को महंगाई बड़ा झटका: महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू, सरकार

ख़बर शेयर करें

LPG Gas Cylinder: केंद्र सरकार ने लोगों को महंगाई का झटका दिया है केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि की है केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि रसोई गैस या घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें कल मंगलवार, 8 अप्रैल से लागू होंगी। बता दें कि यह घोषणा सरकार के पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के ऐलान के तुरंत बाद की गई है।

Ad Ad


केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए नई कीमत 500 से बढ़कर 550 हो जाएगी। वहीं, अन्य ग्राहकों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत, सरकार का लक्ष्य ग्रामीण भारत में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन, विशेष रूप से एलपीजी उपलब्ध कराना है।

बता दें कि इसी महीने की पहली तारीख, 1 अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कमी की गई थी। इंडियन ऑयल ने बीते सप्ताह 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 41 रुपये से लेकर 45 रुपये तक घटाने का ऐलान किया था। इस कटौती के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1762 रुपये में मिल रहा, जबकि पहले इसकी कीमत 1803 रुपये थी। इसका असर रेस्तरां, होटल और अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों पर पड़ा, जो दैनिक कार्यों के लिए इन सिलेंडरों का उपयोग करते हैं।

Advertisements
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें