उत्तराखंड में देश के नामी होटल के जीएम से तीन करोड़ की ठगी, कंपनी का MD बनकर दिया धोखा …जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नामी होटल के वित्त एवं लेखा विभाग के जीएम से साइबर ठगों ने करीब तीन करोड़ रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित जीएम की तरफ से साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Ad Ad

पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि वो होटल में महाप्रबंधक (वित्त और लेखा) है. उसके बाद चार मई को नए नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया है. व्हाट्सएप की डीपी पर उनकी कंपनी की फोटो लगी हुई थी. मैसेज करने वाले व्यक्ति ने खुद को भी कंपनी के प्रबंध निदेशक ही बताया और कहा कि ये उनका नया नंबर है. व्हाट्सएप की डीपी पर एमडी की फोटो लगी होने से जीएम को भी कोई शक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC Vacancy : आ गई खुशखबरी! UKSSSC ने निकाली भर्ती, जानिए कार्यक्रम

चार मई को उनके पास एक नए नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। इसमें कंपनी का MDबताया और कहा कि यह उनका नया नंबर है। फोटो भी MD की ही लगी हुई थी। अगले दिन उसी नंबर से होटल के बैंक खाते की स्थिति मांगी गई।

इसके बाद एक नई कंपनी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करने के नाम पर 1.95 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। ठग ने खुद को एमडी दर्शाते हुए दावा किया कि वह मीटिंग में है और यह भुगतान एक स्थानीय प्रोजेक्ट के लिए है। इसके बाद ठग ने श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से इंडसइंड बैंक कोलकाता के खाते में 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:जसपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या, का पुलिस ने किया खुलासा हैरान कर देगी घटना

इसके बाद दो करोड़ रुपये अनुबंध सिक्योरिटी के लिए जमा करने को कहा गया। इस पर उन्होंने कहा कि होटल के खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं है। अभी सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का ही भुगतान संभव है। इसके बाद उन्होंने उसी खाते में 1.25 करोड़ रुपये डलवा दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:जसपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या, का पुलिस ने किया खुलासा हैरान कर देगी घटना

पीड़ित ने जब एमडी के पुराने नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने कहा कि किसी भी तरह कोई भुगतान करने के लिए नहीं कहा है. पीड़ित को तब एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हो गई. सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया है कि पीड़ित तेजपाल रावत की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पीड़ित ने जिन बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की है, उन खातों की जांच की जा है.

Advertisements
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें