उत्तराखंड में सुबह-सुबह भूंकप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, भविष्य में खतरे के संकेत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक बार फिर धरती हिली है. राज्य में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है. राहत की बात यह है कि इस भूकंप के किसी भी तरह के जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है.

उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 04:49 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे.

इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.0 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:उत्तराखंड:देखते ही देखते कार धू-धू कर जली, परिवार ने कूदकर बचाई जान

धरती कई टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. धरती के नीचे लावा के तौर पर तरल पदार्थ हैं. ये प्लेट्स लावा के बीच तैरती रहती हैं. कई बार स्थान परिवर्तन या टकराने की वजह से प्लेट टूटने लगती हैं. धरती के अंदरुनी हलचल की वजह से भूकंप आता है. कुछ हिस्सों में ऐसी गतिविधियां बढ़ गई हैं. इससे भूगर्भीय उर्जा भी निकलती है. जिस हिस्से के नीचे प्लेट में भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है, वही जगह भूकंप का केंद्र होती है. रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप विनाशकारी हो सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: परिवार वालों के सामने तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ,बच्ची की लाश बरामद

वहीं कुछ दिन पहले तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची है. भूकंप की वजह से 46,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. अब तक 264,000 इमारतें तबाह हो गई हैं, वहीं हजारों लोग लापता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 613पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की अधिसूचना, पढ़ें डिटेल

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें