हल्द्वानी में मूसलाधार बरसात, नाले में वही बाइक, बाइक सवार भागकर बचाई जान


हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है बारिश के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है.
शहर के कई इलाकों में जल भरा हुआ और काठगोदाम के ऊपर के क्षेत्र में भारी बारिश होने की वजह से देवखडी नाला उफ़ान पर आ गया.जहां सड़क पार कर रहा एक बाइक सवार फस गया बाइक सवार ने अपनी बाइक छोड़कर किनारे खड़ा हो गया लेकिन बाइक पानी के बहाव में ताश के पत्तों की तरह बह गई.
गनीमत रहेगी बाइक सवार किसी तरह से बाइक से भाग कर अपनी जान बचाई पानी इत्र अधिक था कि देखते ही देखते पानी बाइक को बहाकर अपने साथ ले गई और बाइक को नाले में गिरा दिया. भारी बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से ना निकले. सड़कों पर अधिक पानी आने के दौरान सड़क पर ना चले. जिला प्रशासन ने आपदा कंट्रोल रूम को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा है बुधवार दोपहर से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश होने के चलते नाले और नदी उफान पर है. प्रशासन लोगों से सतर्क रहने के निर्देश दिया है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें