हल्द्वानी:नंधौर नदी ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी,गौला में दो घर बहे-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:उत्तराखंड में पिछले 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त होते हुए नजर आ रहा है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते जहां पहाड़ों पर जगह-जगह मालवा आने से सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं तो वही पहाड़ और मैदान में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्र की नदी और नाले उफान पर हैं. गौला व नंधौर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी में भारी पानी आने से नदियों ने मैदानी क्षेत्र में तबाही मचाना शुरू कर दिया है.गौला व नंधौर नदी से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भू-कटाव हो रहा है जिसके चलते किसने की जमीन अभी नदी में समा रही है.

Ad Ad

मैदानी इलाकों में कई ऐसे क्षेत्र है जहां लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. नदियों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के जिला प्रशासन ने निर्देश भी जारी किया है जमीनों का तेजी से भू खटाव होना शुरू हो चुका है. वही नैनीताल जिले के दुर्गम क्षेत्र चोरगलिया में भी बारिश का कहर देखने को मिला है. बरसात और नदी का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है जिसके चलते लोग सुरक्षित स्थानो पर जाने को मजबूर हो रहे हैं. भारी बरसात और पानी के चलते किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
काठगोदाम में गौला नदी किनारे दो घर गुरुवार को बह गए। रात से हो रही बरसात के कारण नदी उफान पर थी। जिस वजह से हादसा हुआ। सूचना पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। इलाके में मुनादी करा लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गोलियों की तड़तड़ाहट, एक ग्रामीण घायल, हुआ हंगामा-देखे VIDEO

मौसम विभाग के अनुसार अगर पिछले कुछ घंटे तक इसी तरह से बारिश रही तो जान माल को भी भारी नुकसान हो सकता है. भारी बारिश पर प्रशासन भी नजर बनाया हुआ है. पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि बारिश के दौरान नदी,नाले, रपटों को पर ना करें. इसके अलावा गोला नदी के निकले हिस्से में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील किया है.
गौला बैराज डैम से सिंचाई विभाग ने 57 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है जिसके चलते नदी के निचले हिस्से में भू कटाव से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें