हल्द्वानी:11 अक्टूबर को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 75वां वार्षिक धिवेशन,दुग्ध क्षेत्र की क्रांति पर होगी गोष्टी

नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ का वार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी दी कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि संघ इस वर्ष अपनी डायमंड जुबली (75वां वर्ष) मना रहा है। इस अवसर पर जिलेभर की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षगण सम्मिलित होंगे।


बोरा ने बताया कि अधिवेशन में संघ की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी योजनाओं में ग्राम स्तर पर दूध संग्रह केंद्रों की संख्या बढ़ाना, समितियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराना, ये योजनाएं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं विपणन तंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगी।
अध्यक्ष बोरा ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अधिवेशन को सफल बनाएं।
श्री बोरा ने विश्वास जताया कि यह अधिवेशन दुग्ध क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेगा और किसानों की आजीविका को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित संघ के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें