हल्द्वानी:खंडहर में आ रही थी बदबू,पुलिस तलाश की तो उड़े होश, जाने पूरा मामला

हल्द्वानी: कोतवाली से महज कुछ मीटर की दूरी पर रोडवज से सेट तहसील परिसर के खंडहर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया.रविवार के दिन हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी तेज दुर्गंध आने से लोग परेशान थे. लोगों ने निकट तहसील परिसर में किसी जानवर के मरे होने की संभावना जताई.जिसकी बाद कछ लोग ने वहां तलाश शुरू करी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी जहां पुलिस और स्थानीय लोगों ने खंडहर की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. खंडहर में सड़ी गली लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने सूचना तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी.लाश सड़ीगली अवस्था में थी जिसके चलते उसकी पहचान होने में दिक्कत हुई आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान की गई जहां काफी देर बाद जांच में पता चला कि मृतक का नाम मनोज बेलवाल है जो नैनीताल जिला स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस का चालक है.


मृतक मनोज बेलवाल की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग के भवाली स्थित टीवी सैनिटोरियम में ड्यूटी थी वह काफी दिन से ड्यूटी नहीं जा रहा था. पुलिस ने परिवार वालों को बुलाया जहां पता चला कि मनोज की पत्नी का निधन हो चुका है तब से मनोज अवसाद में रहने लगा और शराब का आदी हो गया था.पिछले वह ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था.सूचना के मिलते ही मनोज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मनोज मुख्य रूप से बेतालघाट निवासी बताया जा रहा है
मनोज की पत्नी का निधन भी पांच वर्ष पूर्व हो गया था और एक बेटी है जो अपने मामा के साथ रहती है. पुलिस के मुताबिक शव करीब सात आठ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है जिसके चलते काफी सड़गल गया था.मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है. वरिष्ठ उपनिरिक्षक हल्द्वानी कोतवाली रोहित सागर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
बताया जा रहा है कि जिस जगह खंडहर में लाश मिली है वहां पर सामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग वहां पर अवैध गतिविधियां करते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक अधिक शराब पीकर वहां पर गया होगा जहां उसकी तबीयत खराब होने पर नशे की हालत में उसकी मौत हुई होगी.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें