हल्द्वानी:रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में मिली अज्ञात लाश, ट्रेन से टकराकर या हाथी के हमले में मौत की आशंका
लालकुआँ काशीपुर रेलखंड मार्ग पर टांडा जंगल के रेलवे ट्रैक किनारे व एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मामला उधम सिंह नगर से लगे दिनेशपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि युवक की चोट से मौत हुई है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस,आरपीएफ और वन विभाग की टीम ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया,लेकिन कोई दस्तावेज या सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रेलवे कर्मचारियों ने जंगल की ओर किमी.8/10-11 के पास ट्रैक किनारे लगभग 40 वर्षीय युवक का शव देखा। उन्होंने तत्काल आरपीएफ, वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। शव के सिर पर गंभीर चोटों के निशान मौजूद थे। जिससे उसके ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर मोर्चरी भेज दिया है। वहीं एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन दुर्घटना का प्रतीत होता है।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। उधर रेल कर्मियों ने बताया कि घटनास्थल पर हाथी के पांव के निशान मौजूद हैं। जिससे संभावना है कि उसे हाथियों ने पटककर मारा हो।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में मिली अज्ञात लाश, ट्रेन से टकराकर या हाथी के हमले में मौत की आशंका
उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार, वन विभाग के छुटे पसीने-VIDEO
हल्द्वानी में बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड का खेल, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
उत्तराखंड;जानिए कौन है फेमस यूट्यूबर Sourav Joshi की दुल्हनिया अवंतिका भट्ट, जाने कब है शादी.