हल्द्वानी:महिला के गले से चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूदा चोर, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं पुलिस कई चोरी की घटनाओं की अभी तक खुलासा नहीं कर पा रही है.ट्रेनों में भी अब चोरी और छीना झपटी की की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां चलती ट्रेन में एक महिला से छीना झपटी का मामला सामने आया है. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: दो ट्रकों की भिड़ंत लगी आग, वाहन के अंदर फंसे चालक की जिंदा जलने से मौत-VIDEO


बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित रामनगर कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी सोमेंद्र सिंह की पत्नी से रानीखेत एक्सप्रेस में चेन स्नेचिंग की वारदात कर आरोपी लालकुआं स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से कूद गया. जीआरपी थाना काठगोदाम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जीआरपी को सौंपी तहरीर में सोमेंद्र ने बताया कि 13 जून को वह अपने परिवार के साथ रानीखेत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (ध्यान दें!) गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आ रहे हैं तो रेड कार्ड (कार पास के साथ), बैगनी कार्ड, ब्लू कार्ड और रिस्ट बैंड धारक ऐसे करेंगे स्टेडियम में एंट्री, जाने पूरा एंट्री प्लान, नहीं तो होगी दिक्कत

लालकुआं के पास एक अनजान व्यक्ति उनकी सीट के पास पहुंचा और उनकी पत्नी अनीता चोपड़ा के गले से सोने की चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.उन्होंने आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन उकवाई लेकिन आरोपी का पता नहीं चला. इस दौरान आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.जीआरपी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन में आरपीएफ या जीआरपी के जवान होते तो इस तरह की घटनाओं से को रोका जा सकता है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें