हल्द्वानी:महिला के गले से चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूदा चोर, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं पुलिस कई चोरी की घटनाओं की अभी तक खुलासा नहीं कर पा रही है.ट्रेनों में भी अब चोरी और छीना झपटी की की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां चलती ट्रेन में एक महिला से छीना झपटी का मामला सामने आया है. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले 4 दिन मौसम रहेगा खराब, इन जिलों में होगी बरसात, रहें विशेष सतर्क


बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित रामनगर कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी सोमेंद्र सिंह की पत्नी से रानीखेत एक्सप्रेस में चेन स्नेचिंग की वारदात कर आरोपी लालकुआं स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से कूद गया. जीआरपी थाना काठगोदाम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जीआरपी को सौंपी तहरीर में सोमेंद्र ने बताया कि 13 जून को वह अपने परिवार के साथ रानीखेत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:किताब और फीस के खेल में फंसे 25 निजी स्कूल अब होगी कार्यवाही, स्कूल संचालकों में खलबली

लालकुआं के पास एक अनजान व्यक्ति उनकी सीट के पास पहुंचा और उनकी पत्नी अनीता चोपड़ा के गले से सोने की चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.उन्होंने आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन उकवाई लेकिन आरोपी का पता नहीं चला. इस दौरान आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.जीआरपी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन में आरपीएफ या जीआरपी के जवान होते तो इस तरह की घटनाओं से को रोका जा सकता है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें