हल्द्वानी: प्रदेश के सफाई कर्मचारी कल मुख्यमंत्री आवास का किया ऐलान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी पिछले कई महीनों से अलग-अलग तरीकों से आंदोलन कर चुके हैं ऐसे में अब सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास घेरने का ऐलान किया है ।देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे साथी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है। उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की हल्द्वानी में बैठक हुई जिसमें 4जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेरने का निर्णय लिया गया है जिसमें प्रदेश से भारी संख्या में सफाई कर्मचारी पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC: उत्तराखंड में समूह-ग के लिए आई बंपर भर्ती, युवा हो जाए तैयार,देखे डिटेल


देवभूमि सफाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने बताया कि निकायों में ठेका प्रथा समाप्त करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर संघ लंबे समय से संघर्षरत करते आ रहे हैं पूर्व में भी कई महीनों तक आंदोलन कर चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक आश्वासन पूरा नहीं किया गया ऐसे में अब मजबूरन सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -लाल कुआं हाईवे पर अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारा टक्कर हुई मौत

उन्होंने कहा कि
प्बीते साल 19 जुलाई से प्रदेशभर में आंदोलन किया गया था नौ दिनों तक चले आंदोलन को 27 जुलाई को सीएम की अध्यक्षता में हुए समझौते के तहत समाप्त कर दिया गया था शासन द्वारा उनकी मांगों को लेकर शासनादेश जारी करने के भी आश्वासन दिया गया था लेकिन सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि आप मुख्यमंत्री आवास घेरने का अलावा कोई विकल्प नहीं है और प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें