हल्द्वानी:विजिलेंस के शिकंजे में फंसे रिश्वतखोर अधिशासी अभियंता निकला धन कुबेर घर से लाखों रुपये बरामद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.ईई के गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने उसके घर देहरादून और हल्द्वानी में छापामारी करते हुए उसके घरों की तलाशी लेने हुए 23.97 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी सीओ अनिल मनराल ने बताया कि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी आवास पर बुधवार देर रात तक तलाशी ली गई जहाँ देहरादून आवास से 16.73 लाख और हल्द्वानी आवास से 3.38 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.


इसके अलावा कृष्ण सिंह कन्याल के हल्द्वानी ऊंचापुल स्थित कार्यालय से भी 3.86 लाख रुपए बरामद हुए हैं.इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं.आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.विजिलेंस के शिकंजे में फंसे भ्रष्टाचार के आरोपी ईई कृष्ण सिंह कन्याल को हटाने के लिए नैनीताल जनपद के सत्तादारी पांच विधायकों ने भी पूरा जोर लगाया था लेकिन वह सत्ता में अपनी पकड़ रखने के चलते कुर्सी पर बना हुआ था .

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने ऐसे कूदकर बचाई जान अग्निशमन के छुटे पसीने -VIDEO


उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने विधानसभा बजट सत्र में भी भ्रष्टाचारी अधिशासी अभियंता का मामला उठ चुका है. यहां तक की अधिशासी अभियंता को हटाने के लिए नैनीताल जिले के सत्ताधारी पांच विधायकों ने भी इसकी शिकायत सरकार में की थी महालेखाकार उसके लिए सिफारिश कर चुके हैं कि विजिलेंस की जांच कराएंबइसने घोटाला किया है. लेकिन सत्ता में अपनी पकड़ रखने वाला अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल आखिरकार विजिलेंस के हाथ चढ़ गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें