हल्द्वानी:पूर्व दर्जा मंत्री गोपाल रावत बने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ड्राइविंग स्कूल्स एसोसिएशन के उत्तराखंड अध्यक्ष

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के स्वामी गोपाल रावत ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ड्राइविंग स्कूल्स एसोसिएशन के उत्तराखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा है कि आपको ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ड्राइविंग स्कूल्स एसोसिएशन के उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए बहुत खुशी हो रही है.
आपको आवश्यक गतिविधियाँ करने, निर्णय लेने, विजिटिंग कार्ड रखने, राज्य और/या जिला स्तर पर बोर्ड, समितियाँ और अन्य आवश्यक निकाय नियुक्त करने और फेडरेशन के लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने और बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का अधिकार है. मोटर ड्राइविंग स्कूलों और सड़क सुरक्षा मुद्दों की बेहतरी के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों पर ड्राइविंग स्कूलों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
आशा है कि आप उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा, बेहतर ड्राइविंग प्रशिक्षण और अन्य सामाजिक मुद्दों पर काम करने के लिए सभी ड्राइविंग स्कूलों का बेहतर मार्गदर्शन करेंगे। आपका कार्य अनुभव और कौशल संगठन को मजबूत बनाएगा। हम आपके उज्ज्वल भविष्य और खुशहाल सहयोगी की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:शादी समारोह में हर्ष फायरिंग,गोली लगने से दो युवक घायल
Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें