हल्द्वानी:सपा प्रत्याशी ने शोएब अहमद के नामांकन वापसी के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच रोमांचक मुकाबला-पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सपा नेता शोएब अहमद ने अपना नाम आकर वापस ले लिया है जिसके बाद अब मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है. सपा प्रत्याशी शोएब अहमद मुस्लिम समुदाय कद्दावर नेता माने जाते हैं ऐसे में अब हल्द्वानी सीट दिलचस्प हो गई है. शोएब अहमद के नाम वापस लेने के बाद से प्रदेश समाजवादी पार्टी नेतृत्व में हलचल पैदा हो गई है और सपा प्रभारी शोएब अहमद को पार्टी से निष्कासित करने के लिए राष्ट्रीय हाई कमान से मांग की है.

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शोएब अहमद द्वारा नामांकन वापस लेना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी राजनीतिक राहत के रूप में देखा जा रहा है. शोएब अहमद, जो समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं.उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने जनहित में देखते हुए लिया है पिछले 10 सालों से बीजेपी के मेयर हल्द्वानी में है जिसे जनता को निराश किया है.
इस घटनाक्रम से कांग्रेस को एक मजबूत स्थिति में आने का मौका मिल सकता है, क्योंकि अब मुकाबला सीधा भाजपा और कांग्रेस के बीच में हो सकता है,
यह कदम आगामी चुनावी रणनीति के तहत लिया गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका चुनाव परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ता है. हल्द्वानी नगर निगम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रूपेंद्र नागर ने अपना नामांकन पत्र भी वापस लिया है हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में अब मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में है मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच देखा जा रहा है.
शोएब अहमद मुसलमानों केकद्दावर नेता है और मुस्लिम समाज में उनकी अच्छी पकड़ है पिछले चुनाव में शोएब अहमद गरीब 10000 वोट लेकर आए थे ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शोएब अहमद के नामांकन वापसी के बाद वोटो का ध्रुवीकरण हो सकता है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें