हल्द्वानी: संदिग्ध पस्थितियों में अधेड़ की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पिथौरागढ़ निवासी एक अधेड़ ने सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिवार वाले आननफानन में पिथौरागढ़ जिला अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर अधेड़ को हल्द्वानी रेफर किया गया जहां मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत


बताया जा रहा है कि मूल रूप से नैनी-सैनी जाजरदेवल निवासी 44 वर्षीय ललित कुमार पुत्र दानी राम पेशे से वेल्डर है.जो कि पिथौरागढ़ में ही वेल्डिंग का काम करता है.पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर ललित ने संदिग्ध परिस्थितियों में किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद परिजन ललित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.ललित की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह को ललित को बेहोशी की हालत में एसटीएच पहुंचाया गया तकरीबन एक घंटे उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया. ललित की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार तेवतिया ने बताया कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें