हल्द्वानी: रोंगटे खड़े कर देने वाला सड़क हादसा,स्कूटी और बस की आमने-सामने भिड़ंत, हुई मौत काटकर निकाला

हल्द्वानी: रफ्तार का कहर एक बार फिर से सामने आया है काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हुई है. मृतक स्कूटी सवार की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है बताया जा रहा कि मृतक स्कूटी को किराए पर लेकर आया था इस दौरान वोल्वो बस और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जहां उसकी दर्दनाक मौत हुई है.
बताया जा रहा है की घटना लालकुआं काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार खेड़ा चौराहे के पास हुआ है. बताई जा रहा है कि काठगोदाम की तरफ जा रही वोल्वो बस और काठगोदाम से लालकुआं की ओर आ रहा स्कूटी सवार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार बस के अंदर स्कूटी सहित फस गया.


मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग स्कूटी और युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन उसके अंदर फस गया था. काफी देर बाद कट्टर मंगा कर बस और स्कूटी के पार्ट्स को काटकर तक युवक को निकाला गया तब तक युवक दम तोड़ चुका था. बताया जा रहा कि हादसे के बाद युवक काफी देर तक तड़पता रहा लेकिन निकल नहीं पाया इसके बाद उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ काफी देर तक जाम लग गया. बताया जा रहा कि मृतक युवक काठगोदाम से स्कूटी को किराए पर लिया था लेकिन थोड़ी देर बाद हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ओवर स्पीड के चलते हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
काठगोदाम थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक युवक की उम्र करीब 28 वर्ष के आसपास से के मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं. साथी किराए पर स्कूटी देने वाले स्वामी को बुलाकर जानकारी हासिल की जा रही है.
गौरतलब है की लाल कुआं काठगोदाम हाईवे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जहां लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र के तेल डिपो के पास शुक्रवार देर रात भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां स्कूटी और कर की जोरदार भिड़ंत हुई है जहां स्कूटी सवार की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें