हल्द्वानी: गौ सेवा संस्थान डीएम से मुलाकात कर गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध कराने को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :आदि श्रीधाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं संचालक पदाधिकारीगण अधिवक्ता दीपक जोशी, अधिवक्ता बसंती बिष्ट , जीवन चंद्र पांडे, अधिवक्ता सुनील पुण्डीर ,अधिवक्ता हेम उप्रेती, अधिवक्ता ज्योति परिहार, अधिवक्ता मेघना बोहरा, द्वारा गौमाता एवं गौवंश के संरक्षण हेतु गौशाला स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है इससे पूर्व गौशाला के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत से भी मुलाक़ात कर गौवंश के आश्रय हेतु वार्ता की जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया तथा जिलाधिकारी को समुचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जिस पर आज जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है पदाधिकारी अधिवक्ता सुनील पुण्डीर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा दुर्घटना में घायल, निराश्रित, बीमार, तथा छोड़ दीये गये गौवंश का समुचित उपचार कर उन्हें गौशाला में रखा जाता है तथा उनकी समुचित देख हाल की जाती है अधिवक्ता दीपक जोशी ने अवगत कराया कि शहर के सरकारी एवं प्राइवेट पशुचिकित्साधिकारी एवं चिकित्सक भी ट्रस्ट के कार्य में घायल पशुओं के उपचार तथा परिवहन हेतु वाहन उपलब्ध कराकर अपना सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं तथा अभी तक नगर निगम द्वारा भी घायल एवं बीमार गौवंश को शहर के अंदर तथा दूर दराज के क्षेत्रों से धमोला स्थित गौशाला तक पहुंचाने में अपने वाहन भेजकर सहयोग किया जाता रहा है अधिवक्ता बसंती बिष्ट ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा घायल, बीमार एवं निराश्रित गौवंश की सेवा का यह कार्य सिलसिला लगभग 1 वर्ष से भी अधिक समय से चलता आ रहा है तथा आज गौवंश की संख्या काफी बढ़ चुकी है और निरंतर बढ़ती जा रही है जिसमे सभी लोगो के सहयोग की अकांक्षा है श्री जीवन चंद्र पण्डे ने बताया कि ट्रस्ट का अभी तक सारा खर्च पदाधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से ही वहन किया जा रहा है परंतु अब संख्या अत्यधिक बढ़ने के कारण सुविधाओं को बढाने की अवश्यक्ता हो रही है घायल गौ वंश के उपचार तथा सेवा में स्थान विशेष के लोग भी हमारा सहयोग करते हैं इसी सम्बन्ध में आज ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ट्रस्ट के कार्य की प्रसंशा करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें