हल्द्वानी:आवारा सांडों की जबरदस्त लड़ाई ठेले पलते वाहन टूटे,मचा अफरातफरी-VIDEO
आवारा गौवंश का तांडव देखने को मिला।सेंचुरी गेट के पास सांडों की भिड़ंत से हड़कंप मच गया। गौला रोड स्थित सेंचुरी गेट के पास रविवार देर रात आवारा सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। अचानक हुई भिड़ंत इतनी भयावह थी कि सड़क किनारे लगे सब्जियों के ठेले पलट गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानदारों व राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लालकुआं में आवारा घूम रहे सांड देर सायं आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते उनकी दौड़–भाग ने सड़क को रणभूमि जैसा बना दिया। इससे वहां खड़े कई दुपहिया व चारपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा, जबकि सब्जी विक्रेताओं के ठेले बुरी तरह पलट गए। कई लोग बाल-बाल बचे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि गौला रोड क्षेत्र में आवारा गौवंश का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन हो या रात, सड़कों पर सांडों की धमक से लोग भयभीत रहते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं।
लोगों ने नगर पंचायत और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर आवारा गौवंश को सड़क से हटाने, सुरक्षित गौशाला व्यवस्था सुनिश्चित करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन यह लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:आवारा सांडों की जबरदस्त लड़ाई ठेले पलते वाहन टूटे,मचा अफरातफरी-VIDEO
हल्द्वानी:रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में मिली अज्ञात लाश, ट्रेन से टकराकर या हाथी के हमले में मौत की आशंका
उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार, वन विभाग के छुटे पसीने-VIDEO
हल्द्वानी में बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड का खेल, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम