हल्द्वानी: 10 साल से कायम है गौलापार की भाभी का जलवा, जाने भाभी के कारनामे
हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ड्रग्स पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी नैनीताल पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भी दे चुके हैं. हल्द्वानी के गौलापार में नशे के कारोबार खूब फल फूल रहा है. लेकिन पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए कहा है कि क्षेत्र की रहने वाली महिला संगठित गिरोह तैयार कर अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं.
लोगों ने आरोप लगाया कि गिरोह का संचालन महिला करती है जो भाभी के नाम से जानी जाती है. महिला पिछले 10 सालों से अवैध कारोबार में जुड़ी हुई है. लोगों ने आरोप लगाया भाभी का असली नाम किसी को नहीं पता.सब इसे भाभी कहकर ही बुलाते हैं पिछले एक दशक से भाभी शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है. पुलिस से लेकर आबकारी तक इस बात को जानता है, लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद न तो आबकारी बड़ी कार्रवाई कर पाया और न ही पुलिस भाभी का संगठित गिरोह को सूचीबद्ध कर पाई. इसको लेकर गौलापार के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. वन अधिकारी समिति बागजाला के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने रविवार को इसको लेकर बैठक की. बैठक में पुलिस को भी बुलाया और नशा बेचने वालों के लिखित में नाम पुलिस को सौंपे.
आम बैठक में नशे की अवैध बिक्री को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं.लोगों ने पुलिस को बताया कि अगर वह नशे का विरोध करते हैं तो तस्कर उन्हें धमकाते हैं.कहते हैं कि हम कमीशन देते हैं और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस मामले में गौलापार के ही एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर एसएसपी, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक इस मामले की शिकायत पहुंचाई है लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई है.गौलापार के ग्राम पंचायत देवला तल्ला बागजाला के शिव मंदिर में अवैध नशे को लेकर आम बैठक हुई.बैठक में काठगोदाम पुलिस की ओर से खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार भी पहुंचे.
लोगों ने पुलिस को बताया कि बागजाला गांव में अवैध शराब, स्मैक और चरस का कारोबार लगातार बढ़ रहा है.पुलिस को लिखित और मौखिक शिकायत करने पर भी तस्करों का फर्क नहीं पड़ रहा.लोगों ने खेड़ा चौकी प्रभारी को चेताया कि अगर नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा तो वह चौकी और थाने का घेराव करेंगे.आम बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक नौला, वन अधिकारी समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, देवेंद्र, तेज सिंह बिष्ट, नारायण सिंह नगरकोटी, संजय नाथ, लक्ष्मी देवी, मंजू, पार्वती, कलावती, राधिका देवी, पूरन चंद्र भट्ट, किशनानंद भट्ट, कैलाश गोस्वामी, दीवान सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें