हल्द्वानी:महिला दिवस पर हरक्यूलिस जिम व योग फिटनेस सेंटर में रक्तदान शिविर, लोगों ने किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:महिला दिवस के अवसर पर हरक्यूलिस जिम एवं योग केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महिला दिवस के पूर्व संध्या पर आज हरक्यूलिस जिम परिवार द्वारा एक शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ हल्द्वानी के माननीय विधायक सुमित हिरदेश जी द्वारा किया गया हरक्यूलिस जिम एवं योग केंद्र की संचालिका व योग प्रशिक्षिका मेघा जोशी ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपनी युवा पीढ़ी को नशा वृत्ति के जाल से बचाकर एक स्वस्थ स्वच्छ व अपने सामाजिक दायित्व के लिए हर वक्त तैयार रहने वाले जागरूक युवा पीढ़ी का निर्माण करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO

आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन भी इसी उद्देश्य के लिए किया गया मिले खून मेरा तुम्हारा तो खून बने हमारा इस पावन कार्य मै रक्तदान करने वाले रक्त वीर मेघा जोशी विशाल नेगी वासु गोस्वामी देवेश रावत जगदीश खोलिया शिवम राठौर नरेंद्र कुमार विशाल पाल जगदीश सिंह हिमांक निहाल तुषार लवी अंसारी सौरभ जोशी नीरज तिवारी इंद्रजीत सिंह भानु खोलिया मनोज मेलकानी उदय कांडपाल प्रत्यक्ष मेहरा ध्रुव राजपूत गौरव मेहरा मातृशक्ति सीमा शर्मा ममता बिष्ट भावना गिरी सोनी चंद्र वर्ष उपाध्याय नीलम आर्य हिमानी मेलकानी कविता लोधी आदि ने रक्तदान किया शोभन सिंह जीना बेस चिकित्सालय रक्त केंद्र की टीम डॉक्टर उषा भट्ट डॉक्टर पूजा चौधरी सरिता रावत एम लॉरेंस दिलीप बिष्ट हरीश गोस्वामी विसन रौतेला दीपक कुमार हरीश आर्य की पूरी टीम ने इस पुण्य कार्य को संपादित किया

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

हमें सहयोग करने के लिए लक्ष्मीकांत पसपोला भ भूवन तिवारी नीरज प्रभात गर्ग रविंद्र केसरवानी जीवन सिंह कारकी आदि ने सहयोग प्रदान किया अंत में जिम प्रबंधक कैलाश जोशी ने सभी रक्तदाताओं रक्त बैंक की पूरी टीम और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें